ओ मांझी रे, अपना किनारा, नदिया की धारा है
ओ मांझी रे ...
साहिलों पे बहने वाले
कभी सुना तो होगा कहीं, ओ
...
हो, कागज़ों की कश्तियों का
कहीं किनारा होता नहीं
हो मांझी रे ... मांझी रे
कोई किनारा जो किनारे से मिले वो,
अपना किनारा है ...
ओ मांझी रे ...
पानियों में बह रहे हैं
कई किनारे टूटे हुए ओ ...
हो, रास्तों में मिल गए
हैं
सभी सहारे छूटे हुए ...
कोइ सहारा मझधारे में मिले वो,
अपना सहारा है ...
ओ मांझी रे, अपना किनारा, नदिया की धारा है
ओ मांझी रे ...
- गुलज़ार
- गुलज़ार
No comments:
Post a Comment